प्रयागराज (ASR24NEWS)। निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं पद से सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव रहे संजय सिन्हा का सोमवार को यहां निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह दो बार बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रहे। निदेशक साक्षरता के पद से अगस्त 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह लिवर की बीमारी से ग्रसित थे। बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव संजय सिन्हा पहले कार्यकाल में 22 दिसंबर 2000 से 31 मई 2003 तक बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रहे। इस पद पर उनका दूसरा कार्यकाल 20 दिसंबर 2012 से नौ सितंबर 2018 तक रहा। बेसिक शिक्षा में 72825 शिक्षकों की भर्ती में बीएड व बीटीसी विवाद मामले में प्रभावी पैरवी कराकर उन्होंने विभाग को जीत दिलाई।