लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि प्रदेश की पुलिस की साख अच्छी बने। पर आये दिन पुलिस के अधिकारी कोई न कोई ऐसा कारनामा कर बैठते हैं जिससे पूरे महकमे को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
उन्नाव में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात दरोगा विश्वनाथ राय ने सरेराह महिला के साथ अश्लील बातें की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब विभाग के अधिकारी दरोगा पर ऐक्शन लेकर किसी तक इज्जत बचा रहे हैं। दरोगा की महिला के साथ यह अश्लील हरकत उस समय सामने आयी है जब प्रदेश की सरकार महिलाओं का यौन उत्पीडऩ रोकने और मनचलों से बचाने प्रदेश भर में मिशन शक्ति अभियान चला रही है।
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दरोगा विश्वनाथ राय को सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की है।