कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में जमीन की खतौनियों में काश्तकार के नाम के आगे पाकिस्तान नाम दर्ज होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रकरण सामने आने के बाद कानुपर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने संबंधित जमीन की खतौनियों का विधिवत परीक्षण कराने की बात कही है।
30 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि संज्ञान में आया है कि इस गांव में कुछ खतौनियां ऐसी हैं जिनमें प्रतीत हो रहा है कि काश्तकारों के नाम के आगे पाकिस्तान भी लिखा है। इसमें हम लोग लेखपाल से विधिवत परीक्षण कराएंगे। यदि संपत्ति खाली है तो शत्रु संपत्ति घोषित होनी चाहिए, उसके लिए हम प्रस्ताव भेजेंगे।
बता दें कानपुर देहात के बारा गांव में पाकिस्तान के नागरिकों के नाम पर जमीन दर्ज़ होने का मामला सामने आया है। इन जमीनों पर अवैध कब्जे कर के बहुतायत में धार्मिक स्थल भी बनाए गए हैं। समुदाय विशेष ने वहां बड़ी आबादी इकट्ठा कर ली है जो अवैध तरीके से रह रही है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की गतिविधियों से आने वाले समय में बड़ा खतरा हो सकता है।
डीएम नेहा जैन ने बताया, शत्रु संपत्ति से संबंधित बहुत से कानून हैं, इनका विधिवत परीक्षण कराया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।