April 30, 2022


चेतावनी पर नहीं सुधरे तो अस्तपाल में ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएमएस को लगाई फटकार

पंडित दीनदयाल अस्पताल वाराणसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

वाराणसी। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 30 अप्रैल 2022 की सुबह साढ़े नौ बजे अचानक वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल आ पहुंचे। यहां उन्होंने सामान्य नागरिक की तरह अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू किया। डिप्टी सीएम के निरीक्षण में अस्पताल प्रशासन हर कदम पर फेल नजर आया। 



अस्पताल में न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था देखने को मिली और न ही मरीजों के बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था नजर आयी। साफ-सफाई की दशा भी खराब थी। समय से चिकित्सक और अन्य स्टाफ के न पहुंचने की भी शिकायत मिली। 

यह देख डिप्टी सीएम श्री पाठक ने सीएमएस को अस्तपाल परिसर में ही फटकार लगाना शुरू कर दिया। बता दें डिप्टी सीएम बनने के बाद से श्री पाठक लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डाक्टरों को हिदायत दे रहे हैं फिर भी कोई सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सज्जनता से व्यवहार कर रहे थे पर जब उनकी कोई नहीं सुन रहा है तो उन्होंने मजबूर होकर फटकार लगाना शुरू किया है। 

लोगों को पसंद आ रहा डिप्टी सीएम का ऐक्शन

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार है। श्री पाठक का कहना है कि अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर वह अस्पतालों में बिना बताये पहुंच रहे हैं। वह कब किस अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाएंगे किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। लोगों को डिप्टी सीएम का यह ऐक्शन काफी पसंद आ रहा है।







Advertisement

Trending News