वाराणसी। उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती परीक्षा में साल्वर बैठाकर प्रश्नपत्र हल कराये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 को दस्तावेज सत्यापन के दौरान पुलिस की एक्सपर्ट टीम ने एक ऐसे अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया जिसने परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठाकर प्रश्नपत्र हल कराया था।
बता दें इन दिनों वाराणसी में दरोगा भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन चल रहा है। शुक्रवार को संतकबीर नगर निवासी सत्यपाल सेन भी अपने दस्तावेज का सत्यापन कराने आया था। एक्सपर्ट टीम ने उससे प्रार्थना पत्र लिखवाया तो वह चंद लाइन भी नहीं लिख सका। इसके बाद एक्सपर्ट टीम को संदेह हुआ कि जो अभ्यर्थी प्रार्थना पत्र तक नहीं लिख पा रहा है उसने परीक्षा कैसे उत्तीर्ण कर ली।
इसके बाद एक्सपर्ट टीम ने सत्यपाल को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। सत्यपाल सेन ने पुलिस के एक्सपर्ट टीम को बताया कि उसने 80 हजार रुपये देकर परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर बैठाया था।
फिंगर प्रिंट मैच न होने से बढ़ा शक
दस्तावेज सत्यपान के दौरान एक्सपर्ट टीम को उस दौरान शक हुआ जब सत्यपाल के फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। इसके बाद ही एक्सपर्ट टीम ने उससे प्रार्थना पत्र लिखवाया तब जाकर उसकी पोल खुल गयी। सत्यपाल सेन संतकबीरनगर जिले के घनघटा थाना क्षेत्र के बारीहडीह का रहने वाला है।