लखनऊ। यूपी के चर्चित जिले बलिया में प्रश्नपत्र लीक मामला सामने आने के एक माह बाद नया डीआईओएस तैनात किया गया है। नये डीआईओएस के रुप में रावेन्द्र सिंह बघेल की पदस्थापना की गयी है। इसके पहले रावेन्द्र सिंह बघेल शाहजहांपुर में डायट के उप प्राचार्य पद पर कार्य संभाल रहे थे।
प्रश्नपत्र लीक मामला सामने आने के बाद बलिया के डीआईओएस रहे बृजेश मिश्र को निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने रावेन्द्र सिंह को बलिया का नया डीआईओएस बनाये जाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने रावेन्द्र सिंह बघेल को निर्देश दिया है कि वे तत्काल बलिया पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करें।