बलिया के निलंबित डीआईओएस बृजेश मिश्र को मिली जमानत, पेपर लीक मामले में हुए थे गिरफ्तार
एडीजे द्वितीय की अदालत ने दी है जमानत
लखनऊ। यूपी के चर्चित प्रश्नपत्र लीक मामले में जेल भेजे गये बलिया के निलंबित डीआईओएस बृजेश मिश्र को न्यायालय ने जमानत दे दी है। बुधवार 27 अप्रैल को बलिया के प्रभारी जिला जज एडीजे द्वितीय की अदालत से निलंबित डीआईओएस बृजेश मिश्र को राहत मिली है। इससे पहले इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये तीन पत्रकारों के भी न्यायालय से जमानत दे दी गयी है।
जाने क्या है पूरा मामला
- बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के किडि़हरापुर परीक्षा केन्द्र से 30 मार्च 2022 को यूपी बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र लीक हुआ था।
- इस मामले के प्रकाश में आने के बाद प्रदेश के 23 जिलों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।
- प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र समेत 47 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
- इसमें बलिया के तीन पत्रकारों पर भी पेपर लीक मामले में शामिल होने के आरोप में जेल भेज दिया गया था।
- इसके विरोध में प्रदेश भर के पत्रकारों ने प्रदर्शन किया था।
बुधवार 27 अप्रैल को एडीजे द्वितीय की अदालत से तीनों पत्रकारों और निलंबित डीआईओएस बृजेश मिश्र को जमानत दे दी गयी है।