February 20, 2025


MLA Devendra Yadav : बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत

MLA Devendra Yadav : बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत के निर्देश जारी किए है। बता दें कि देवेंद्र यादव रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं अब जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आएंगे। संभवत: प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल तक यानी शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिए जाएंगे।वे 17 अगस्त से जेल में बंद थे।


10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था। इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारी का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर केस दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट से इस केस को लेकर दिए गए दिशा निर्देश से जुड़े दस्तावेज बलौदाबाजार की अदालत में पेश किए जाएंगे ।


विधायक देवेंद्र यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपने बचाव में कहा गया कि बलौदाबाजार हिंसा घटना वाले दिन वह सिर्फ सभा में शामिल हुए, लेकिन वो मंच पर नहीं गए, उन्होंने मंच से कोई भाषण नहीं दिया। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने भीड़ को उकसाया होगा।






Related Post

Advertisement

Trending News