RAIPUR ACCIDENT : राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। ये हादसा विधानसभा क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।इससे मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान संदीप राय (28) निवासी वेस्ट बंगाल और दीपक साहू निवासी कोरबा के रूप में हुई है। दोनों युवक फोटोग्राफर थे, जो शंकर नगर में किराए के निवास में रहते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में होती हुई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग बताई जा रही है। यह हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल विधानसभा पुलिस मर्ग क़ायम कर विवेचना शुरु कर दी है।