February 15, 2025


CG Nikay Chunav 2025 Results : नगर पंचायत तुमगांव में न भाजपा न कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू की हुई जीत 

महासमुंद। CG Nikay Chunav 2025 Results : जिले के तुमगांव नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को एक तरफा हराए हुए 1719 रिकॉड मतों से जीत हासिल कर ली है।


बता दें कि तुमगांव नगर पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांत साहू को भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता कमजोर आंक रही थी, वहीं जनता के बीच बलराम साहू के सरल और मिलनसार स्वभाव ने दिल जीत लिया। राजनीति में ना कोई खास चुनाव का अनुभव नहीं होने के बाद भी जनता के बीच अपनी छबि बनाई और महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकाय में तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीत हासिल कर ली हैं। जीत के बाद तुमगांव नगर पंचायत की जनता ने अपने नए अध्यक्ष की जगह जगह स्वागत कर गले से लगाया है। खास कर युवाओं और महिलाओं में खुशी और उत्साह का वातावरण देखा गया है।







Related Post

Advertisement

Trending News