February 21, 2025


CG पंचायत चुनाव 2025 : हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान दल पर किया पथराव, बंधक भी बनाया, 100 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

बिलासपुर। CG पंचायत चुनाव 2025 : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान हिंसा भड़क उठी। हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा किया और पुनर्मतगणना की मांग को लेकर अधिकारियों से बहस करने लगे। विवाद बढ़ते ही मामला हिंसक हो गया, और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाकर उन पर हमला कर दिया।


इतना ही नहीं, तैनात पुलिस बल पर भी पथराव किया गया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने हालात को काबू में किया और 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


बिलासपुर के लगरा ग्राम पंचायत में मतगणना के दौरान हिंसा का तांडव देखने को मिला। दूसरे चरण के मतदान के बाद जब गिनती चल रही थी, तभी हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने माहौल बिगाड़ दिया। पहले तो अधिकारियों से तीखी बहस हुई, फिर विवाद बढ़ते ही पत्थरबाजी शुरू हो गई। उग्र समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बना लिया और पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। अचानक हुए इस हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई, और लोग जान बचाने के लिए भागने पे मजबूर हो गए।







Related Post

Advertisement

Trending News