February 18, 2025


CG News : पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने की दोबारा वोटिंग की मांग

बिलासपुर। CG News : बिलासपुर के मस्तूरी में पंचायत चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गतौरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए मस्तूरी एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान अनियमितताएं हुई हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुनः मतदान कराने की मांग की।


ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी कर कुछ प्रत्याशियों को जानबूझकर फायदा पहुंचाया गया है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हुई है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। 






Related Post

Advertisement

Trending News