February 19, 2025


CG NEWS : तनिष्क ज्वेलर्स में सोने की चैन लेकर फरार हो गया प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी का बेटा, तलाश में जुटी पुलिस

रायगढ़। CG NEWS : जिले के ढिमरापुर चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में शहर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसाई के बेटे ने लुट की वारदात को दिया अंजाम। सोने की चेन लूट कर फरार हो गया, ज्वेलर्स संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की, जिसपर कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।


दरअसल ढिमरापुर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में आज दोपहर लूट की वारदात घटित हुई है। लूट की इस पूरी वारदात को शहर के ही एक होटल व्यवसायी के पुत्र ने अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर क्षितिज अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल अपनी ब्लू कलर की गाड़ी से तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचा और वहां कार्यरत स्टॉफ से सोने की चैन दिखाने के लिए बोला। दुकान के स्टाफ द्वारा चैन दिखाने के दौरान क्षितिज ने कर्मचारी से चैन छीना और अपनी गाड़ी में फरार हो गया। घटना के बाद तनिष्क ज्वेलर्स की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। कोतवाली में पदस्थ एस आई इनु देवांगन ने पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी क्षितिज अग्रवाल के विरुद्ध बीएनएस की धारा 309,4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पता तलाश की जा रही है।






Related Post

Advertisement

Trending News