February 20, 2025


CG News : 24 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1.50 लाख करोड़ के बजट पर होगी चर्चा


रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था को देखते हुए इस बार का बजट अब तक का सबसे बड़ा होने की संभावना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संकेत दिए हैं कि यह बजट प्रदेश के आर्थिक विकास को नई गति देगा और कई महत्वपूर्ण पहल की जाएगी।


माना जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ का बजट 1.50 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकता है, जो राज्य के गठन के बाद अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, “पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने मजबूत आधार स्थापित किया है। जीडीपी ग्रोथ और कर राजस्व में वृद्धि के साथ बजट का आकार भी बड़ा होगा, जिससे राज्य को और आगे ले जाने की रणनीति बनेगी।”


22 फरवरी को कैबिनेट बैठक, 24 फरवरी से बजट सत्र

नई योजनाओं और विकास कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए 22 फरवरी को कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें नए बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।


विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की ओर से कुल 1,862 सवाल पेश किए गए हैं, जिनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर सवाल-जवाब होंगे।






Related Post

Advertisement

Trending News