February 07, 2025


CG Election 2025: भाजपा ने 46 बागी नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित, नगर पंचायत समोदा के देवनारायण साहू को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

रायपुर - आरंग। CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 के पहले भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर में BJP ने अनुशासनहीनता के चलते 46 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये सभी नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। ये लोग पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से खफा होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है।


बता दें भाजपा ने नगर पंचायत समोदा में अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी छोटेलाल सोनकर के विरुद्ध चुनाव लड़ने पर बागी नेता देवनारायण साहू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा दो पार्षद प्रत्याशियों दीपक साहू और भीषम साहू पर भी कार्रवाई की गई है।




जिन बागियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें नगर पंचायत समोदा, नगर पंचायत खरोरा, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद, नगर पंचायत चंदखुरी, नगर पालिका परिषद आरंग, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा और नगर पालिका परिषद नवापारा के 46 कार्यकर्ता शामिल हैं. 







Related Post

Advertisement

Trending News