रायपुर-आरंग। CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी दुर्गा परसराम साहू ने पूरी ताकत झोंक दी है। दुर्गा साहू ने आज रसौटा और बजरंगभाठा डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन और आशीर्वाद मांगा। प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, हर जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है, और लोग उनकी सक्रियता व सेवाभाव की सराहना कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान दुर्गा परसराम साहू ने जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि गांव में बेहतर सुविधाएँ और विकास कार्य हो सकें। इस दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। जनसंपर्क अभियान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रत्याशी दुर्गा साहू के समर्थन में माहौल मजबूत होता दिख रहा है।