रायपुर। CG Nikay Chunav 2025 : रायपुर नगरीय निकाय चुनाव में शाम 5 बजे तक 49.55% मतदान दर्ज किया है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 नगरपालिका निगम रायपुर के मतदान दल सफलतापूर्वक मतदान कार्य संपन्न कराकर वापस लौट रहे हैं। अभी तक शंकर नगर, श्याम नगर, तेलीबांधा, कटोरा तालाब स्थित मतदान केंद्रों से मतदान दल पहुंच चुके हैं। शंकर नगर, कटोरा तालाब तेलीबांधा सहित अन्य जगह से मतदान कराकर मतदान दल लौटे हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए मतदान आज संपन्न हो गया. 10 नगर निगमों अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में वोटिंग हुई. साथ ही 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 15 फरवरी को इलेक्शन के नतीजे घोषित होंगे.
देखिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग