February 11, 2025


CG BREAKING : राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान 15 दिन बंद रहेगी दारू भट्ठी, प्रशासन ने जारी किया आदेश

राजिम। CG BREAKING : राजिम महाशिवरात्रि कुंभ कल्प मेला के दौरान 12 फरवरी से 26 फरवरी तक पूरे 15 दिन तक शराबबंदी लागू रहेगी। प्रशासन ने आदेश जारी कर राजिम, गोबरा-नवापारा और मगरलोड की सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं।


हर साल आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प मेले में लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं। धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए 15 दिनों तक शराब की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने का निर्णय लिया है।


आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान यदि कोई शराब बेचते या अवैध रूप से सप्लाई करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और प्रशासन की टीमें नियमित निरीक्षण करेंगी ताकि आदेश का सख्ती से पालन हो।


महाशिवरात्रि कुंभ कल्प मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह निर्णय स्वागत योग्य माना जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए इस नियम का पालन करने की बात कही है।






Related Post

Advertisement

Trending News