October 14, 2022


पहंडोर और पतोरा में बाल विज्ञान मेला का आयोजन


दुर्ग : संकल्प एक प्रयास में पढ़ने वाले बच्चो द्वारा शासकीय स्कूल पहंडोर और पतोरा में बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया l संस्था द्वारा भारत के मिसाइल मेन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए. पी . जे . अब्दुल कलाम से प्रेरित होकर बच्चो में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने एवं आकर्षित करने के उद्देश्य से “ मैं भी कलाम” बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है l जिसमे सभी बच्चे उत्साहपूर्वक भाग लिए।


इस विज्ञान मेला में विज्ञान के कुल 26 मॉडल इस प्रकार रखे गए है सूर्य – पृथ्वी – चंद्रमा , प्रकाश का पथ , प्रकाश का अपवर्तन , अनंत पथ , स्ट्रा की सीटी , गुब्बारे का भोंपू , आवाज के कंपन , पेपर कप टेलीफ़ोन , जादुई हाँथ , मनचाही बरसात , बर्नोली का कोर , फेफड़े का मॉडल , स्टेथोस्कोप , पाचन तंत्र , चुम्बकीय बल रेखाए , विद्युत चुम्बक , चुम्बकीय ट्रेन , विद्युत परिपथ , सुचालक और कुचालक , गुब्बारे की केतली , विद्युत परिपथ – श्रेणी क्रम , विद्युत परिपथ – समांतर क्रम , प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन, तलो में घर्षण , घिरनी इन सभी मॉडल का प्रयोग करके बताया गया l

    



इस मॉडल को संकल्प में पढ़ने वाले सोमनी , गनियारी , मोरीद , पहंडोर, धौराभांठा, सेलूद , पतोरा , चिर्पोटी , कातरो और महकाखुर्द के बच्चो द्वारा प्रयोग करके समझाया गया , इस बाल विज्ञान मेले के दौरान ग्राम पतोरा और ग्राम – पहंडोर के सरपंच , स्कुल के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएँ एवं संकल्प एक प्रयास से वंदना कुमार ( समन्वयक ) , मास्टर ट्रेनर्स में रेणुका , तुलसी , दिव्या , मंजू निषाद , भूमिका चंद्राकर , मधु , नारायणी और एडमिन टीम से तुकाराम साहू , बालमुकुंद पटेल , मुकेश कामडे , हितेश कुमार और दिनेश्वर धीरी उपस्थित थे।





Related Post

Advertisement

Trending News