April 06, 2025


CG Suicide : प्रेग्नेंट नवविवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

CG Suicide : बिलासपुर के लिंगियाडीह श्यामनगर में शनिवार को 24 वर्षीय नवविवाहिता सुलोचनी देवांगन की फांसी पर लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुलोचनी की शादी ढाई साल पहले अंकित देवांगन से हुई थी और उनके 14 माह की एक बेटी भी है। घटना वाले दिन वह रोज़ की तरह काम निपटाकर कमरे में गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां वह फंदे पर झूलती मिली। सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया।


वहीं मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। सुलोचनी की मां स्वेता देवांगन और अन्य परिजनों ने कहा कि सुलोचनी को शादी के बाद से ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और ससुराल पक्ष ने घटना की सच्चाई को छिपाने की कोशिश की। परिजनों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। अब सवाल यह है कि क्या इस बहू को न्याय मिलेगा या फिर समाज एक और सुलोचनी को खो देगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा।






Advertisement

Trending News