April 10, 2025


CG Murder : चरित्र शंका के शक में पत्नी की हंसिया से गला रेतकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

CG Murder : जिला सक्ति प्रार्थी दिलहरन उरांव साकीन कलमी भांटा जामचूआ थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06/04/25 के रात्रि करीबन 9:00 बजे खाना खाकर अपने कमरे में परिवार सहित सो गया था। रात्रि करीब 11:40 बजे इसके पिता ठंडी राम  उरांव इसे जगा कर बताया कि  तेरी मां फुलेश्वरी बाई को हंसिया से मार दिया हूं, जो कमरे में पड़ी है और गली तरफ निकल गया। बताने पर  घटना वाले कमरे में जाकर देखा तो मां फुलेश्वरी बाई जमीन में पड़ी थी उसके पीछे तरफ गला में चोंट लगा काफी खून निकल रहा था, उसके बाद घटना के बारे में अपने बहन दामाद दूजेराम उरांव, बहन दिलमती उराव एवं पड़ोस के चाचा रामकुमार को बताया बहन दामाद दूजे राम, बहन दिलमति उराव तथा पड़ोस के चाचा रामकुमार उरांव मौके पर पहुंचे जो मां फुलेश्वरी बाई को देखें उसके बाद तत्काल इलाज कराने ले जाने  के लिए बोलेरो गाड़ी मंगाया फिर मां फुलेश्वरी बाई को बहन दामाद दूजे राम उराव, बहन दिल मति तथा पड़ोस के चाचा राम कुमार उरांव के साथ कमरा से बाहर निकाले  देखें तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मां फुलेश्वरी बाई के चरित्र पर  शंका कर पिता ठंडी राम उरांव ने मां के साथ अक्सर  झगड़ा विवाद करता था मां फुलेश्वरी बाई की चरित्र पर शंका कर पिता ठंडी राम उरांव ने हत्या करने के नियत से हसिया से मां के गले में वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर थाना नगरदा में अप.क्रमांक 32/25धारा 103(1) BNS का अपराध पंजीबध कर विवेचना में  लिया जाकर घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वैज्ञानिक अधिकारी को घटना के संबंध में सूचना दिया गया जो वैज्ञानिक अधिकारी के द्वारा  हत्या घटनास्थल का  बारिकी से निरीक्षण किया गया  और मामले के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त हसिया एवम आला जरब को विधिवत् जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया हालात से वरिष्ठ अधकारियो को सूचना दे कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश कुमार यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा  विधिवत कार्यवाही करते आरोपी का पता साजी कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर से आरोपी ठंडीराम  का पता साजी कर आरोपी को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।






Related Post

Advertisement

Trending News