April 04, 2025


CG Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ले ली जान; सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर्दनाक मौत

CG Accident : सक्ति जिला पुलिस चौकी अडभार अंतर्गत आने वाले ग्राम बंदोरा में आज सुबह लगभग सात आठ बजे के बीच मेला स्थल नहर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुंदेली केंद्र क्रमांक 2 मीना गबेल की जान ले ली है। घटना के समय मृतिका की पास उनके एक छोटे बच्चे भी थे। घटना में बच्चे बाल बाल बच गए। 


हादसे के बाद तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए थे। पुलिस वाले और ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण वाहन चालक को पकड़ा गया। घटना के बाद परिवार वालों में दुखों की पहाड़ टूट पड़ी है, दो बच्चों को छोड़कर जाने से परिवार वालों आसपास के गांव और महिला बाल विकास विभाग में दुःख की लहर है। 


ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन चालक सीरियागढ़ (डभरा) की बताई जा रही है फिलहाल पुलिस के द्वारा पूछताछ जारी है।






Related Post

Advertisement

Trending News