April 10, 2025


CG CRIME : 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी की हुई जमकर पिटाई, पुलिस ने भेजा जेल.....

CG CRIME : बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को घरवालों ने पकड़कर सबसे पहले उसकी जमकर पिटाई और फिर इसके उसे पुलिस के हवाले कर दिया।घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है, जहां परमेश्वर पटेल नामक युवक ने 500 रुपए का लालच देकर 9 साल की मासूम के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। लेकिन बच्ची ने डरने की बजाय होशियारी दिखाई और दौड़कर सीधे अपने चाचा को पूरी बात बता दी। बच्ची की तत्परता ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया।परिजनों ने आरोपी को तुरंत धर दबोचा और उसकी जमकर खातिरदारी की। इसके बाद उसे थाना तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी अभय सिंह बैस के मुताबिक आरोपी पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में उसे जेल भेज दिया है।






Related Post

Advertisement

Trending News