रायपुर - आरंग। Arang: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)आरंग के आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग के मार्गदर्शन में विकास खंड आरंग के अंतर्गत अति जर्जर डिस्मेंटल योग्य शाला भवनों का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में संकुल प्राचार्य गुल्लू माणिक लाल मिश्रा ने संकुल केंद्र गुल्लू के अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुल्लू,शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुल्लू एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटेल पारा गुल्लू के अति जर्जर, जीर्ण-शीर्ण भवनों का संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर,प्रधान पाठकगण शैल देवांगन, विनोद कुमार साहू,चंद्रलता साहू,शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्षगण फगुआ राम साहू,प्यारे लाल बंजारे,मोहन लाल पटेल, की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया व निरीक्षण प्रतिवेदन विकास खंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की।