December 27, 2024


CG Suicide : शादीशुदा युवक से युवती को हुआ था प्यार : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, पढ़ें पूरी स्टोरी

CG Suicide : दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती का नाम श्रेया बताया जा रहा है, तो वहीं युवक का नाम राहुल है। घटना की सूचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को सुपेला शास्त्री अस्पताल में मरच्यूरी भेजा गया। शुक्रवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया गया।


दरअसल, गुरुवार की रात को डाउन लाइन पर सुपेला अण्डरपास के पास युवक युवती के क्षत-विक्षत शव पाए गए। दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात को ही दोनों के शव सुपेला शास्त्री अस्पताल भिजवा दिए। मृतक युवती की पहचान श्रेया फर्नांडीज रूप में हुई है। मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है।युवती के परिजनों ने बताया कि श्रेया फर्नांडीज 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे चरोदा से स्कूटी निकली थी। वह सुपेला में किसी मोबाइल शॉप में काम करती थी। 


परिजनों ने बताया कि घर पर क्रिसमस सेलीब्रेशन रखा गया था और देर शाम उसे फोन किया तो आने की बात की। इसके बाद दोबारा फोन करने पर उसका स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद सुबह श्रेया की मौत की खबर मिली। परिजनों ने यह भी बताया कि श्रेया की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। 


परिजनों ने श्रेया की पसंद के लड़के से ही शादी तय की थी। श्रेया फर्नांडिज के साथ खुदकुशी करने वाला युवक राहुल कुमार सिंह पहले से विवाहित है। राहुल शेयर मार्केट में काम करता था। बताया जा रहा है कि श्रेया पहले चरोदा के ही रुद्रा मोबाइल में काम करती थी। पिछले दो-तीन महीने से सुपेला में किसी मोबाइल शॉप में काम करना शुरू किया। दोनों के बीच कब से प्रेम संबंध था और एक साथ मौत को गले लगाने की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। सुपेला पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है।






Related Post

Advertisement

Trending News