March 02, 2025


CG NEWS : छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद

नगरी। CG NEWS : नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा निवासी चिंताराम नवरंग के बड़े बेटे कन्हैया लाल नवरंग (42 वर्ष) और छोटे बेटे पानेश कुमार नवरंग (40 वर्ष) के बीच कल रात विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर छोटे भाई पानेश कुमार ने बड़े भाई कन्हैया लाल के सिर पर पत्थर से वार कर दिया।


हमले के बाद कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा। इधर, छोटे भाई पानेश भी चोटिल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल चला गया। जब वह वापस लौटा, तो बड़े भाई की हालत नाजुक थी। आनन-फानन में उसे नगरी के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सिर पर गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कन्हैया लाल की मौत हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग को गिरफ्तार कर लिया है।






Advertisement

Trending News