CG Big Accident : रायगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा के बरगढ़ जिले से दुखद खबर सामने निकल कर आई है। एक सड़क हादसे में रायगढ़ के एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हुई है।
रायगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा के बरगढ़ जिले से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां अब से कुछ घंटे पहले हुए एक भयावह सड़क हादसे में तमनार के झींगाबहाल गांव निवासी बेहरा परिवार के तीन सदस्यों की असमय दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। वही एक बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी की मानें तो हादसा सोहेला पदमपुर रोड में तब घटित हुआ, जब स्कॉर्पियो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चपट गया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की मृत्यु ईलाज के दौरान बुरला मेडिकल कॉलेज में हुई। बहरहाल बरगढ़ पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है वही घटना की जानकारी मिलते ही समूचे तमनार क्षेत्र में मातम पसर गया है।