March 04, 2025


CG News : नहर में तैरती हुई मिली युवक की लाश

जांजगीर चांपा । CG News : जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र के पामगढ़-अकलतरा मुख्य मार्ग के बनाहिल के पास नहर में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। जिसे आसपास गुजर रहे लोगों ने देखा। इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। लाश नहर के पुल के पास फांसी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और जांच कर रही है।


नहर में मिला युवक की लाश

मिली जानकारी के अनुसार यह लाश झूलन पकरिया निवासी सत्य प्रकाश सिंह सर्वा उम्र 40 साल की है। बताया जा रहा है कि युवक प्रतिदिन सुबह 4 बजे के आसपास टहलने के लिए निकलता था संभावना यह जताई जा रही है कि दिशा मैदान के लिए नहर में उतर होगा और पैर फिसलने की वजह से वह पानी में डूब गया होगा। फिलहाल मौके पर मुलमुला पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगी।






Advertisement

Trending News