March 04, 2025


CG Budget Session : विधानसभा में गूंजा धान खरीदी का मामला, केंद्रों में अमानक बारदाने के इस्तेमाल का आरोप

रायपुर। CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन है। सोमवार को बजट पेश होने के बाद आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कई अहम और बड़े मुद्दे सदन में उठाए गए। बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राशन कार्डों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बेलतरा विधानसभा में बिना आवेदन के 57 एपीएल कार्डधारियों का बीपीएल कार्ड बना दिया गया। इससे साफ जाहिर है कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने इस मामले पर जांच की मांग की। जिसका जवाब देते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने इस पर जांच की घोषणा की।


वहीं सदन में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा एक बार फिर से गूंजा। कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव और लखेश्वर बघेल ने साय सरकार पर गलत तरीके से खरीदी करने के आरोप लगाए। इंद्र कुमार साव ने कहा कि भाटापारा के तरेंगा धान खरीदी केंद्र में अमानक बारदाना उपयोग में लाया गया, लेकिन मंत्री दयाल दास बता रहे हैं कि बारदाना मानक था।


कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि धान खरीदी में भारी घोटाला हो रहा है। उन्होंने अवैध धान की कार्रवाई के लेकर मंत्री दयाल दास बघेल से सवाल किया।इस पर मंत्री बघेल ने कहा कि शिकायत के बाद जिला स्तरीय टीम ने जांच की है। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने कहा कि इनके विभाग में बार-बार सदन को गुमराह करने की बात आती है। नेता प्रतिपक्ष मंहत ने सदस्यों की समिति बनाकर जांच करने की मांग की।






Advertisement

Trending News