March 06, 2025


CG ACCIDENT : पीडीएस चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत,12 घायल

नारायणपुर। CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पीडीएस का चावल लेकर लौट ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं, 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी के अनुसार ग्रामीण पीडीएस चावल लेने के लिए ग्राम ओरछा 5 मार्च की रात आठ बजे गये थे। चावल लेने के बाद लगभग 16 ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर अपने-अपने ग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान छोटे डोंगरे थाना क्षेत्र के ग्राम मडोनार के नाला के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार दो पुरूष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पांच महिला, छह पुरूष व एक बच्ची का रेस्क्यू कर छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर भेजा गया है। बाकी घायलों का उपचार जारी है। वहीं, आज सुबह एक घायल ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में अब मृतकोें की संख्या 4 हो गई है। सभी ग्रामीण ग्राम तोयामेटा, कावानार और मुसनार के बताए जा रहे है। फिलहाल नारायणपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Advertisement

Trending News