भिलाई। CG News : भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के डीजीएम अनिमेश तिवारी के सेक्टर-9 स्थित बंगले में शुक्रवार देर रात आग लगने से उनके 92 वर्षीय पिता उमेश नारायण तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई। वो हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे।
घटना रात करीब 2:25 बजे हुई, जब अनिमेश तिवारी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी कि उनके बंगले में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम और जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। आग सिर्फ उस कमरे में लगी थी, जहां बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सो रहे थे।
धुएं से भर गया पूरा घर
अनिमेश तिवारी के अनुसार, उनके पीछे के कमरे में सोने के दौरान घर की नौकरानी ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। देखते ही देखते पूरा घर धुएं से भर गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को बाहर निकाला, लेकिन जब तक आग बुझाई गई, बुजुर्ग उमेश तिवारी की जलकर मौत हो चुकी थी। उनका शव बुरी तरह बिस्तर से चिपक गया था, जिसे चादर में लपेटकर बाहर निकाला गया।
आग के कारणों की जांच जारी
फायर ब्रिगेड की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या बिजली ट्रिप होने के संकेत नहीं मिले हैं। घटना के समय AC भी बंद था। अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी।
परिवार में शोक की लहर
उमेश नारायण तिवारी लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है।