April 03, 2025


Crime News : 15 साल के छात्र से सेक्स करने वाली महिला टीचर अरेस्ट, कहा- मेरी सुंदरता ही बनी मुसीबत

Crime News : अमेरिका स्थित इलिनॉयस में डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल की एक शिक्षिका पर अपने 15 वर्षीय छात्र के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाने के आरोप लगे हैं. 30 साल की क्रिस्टीना फॉर्मेला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों को झूठा बताया है.


 ब्लैकमेल करने की कोशिश 

कोर्ट में क्रिस्टीना फॉर्मेला ने दलील दी कि हर कोई मुझे इसलिए टारगेट करता है, क्योंकि मैं सुंदर हूं. मैंने इस लड़के की बहुत ज्यादा परवाह की. क्रिस्टीना ने कोर्ट में यह दावा किया कि उन्हें उस छात्र ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की, जिसने उन पर आरोप लगाए. 


बीती 16 मार्च को पुलिस ने फॉर्मेला की कार रोककर उसे गिरफ्तार किया। द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान वह लगातार रोती रही. उसने शिकायत करते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं उलटी कर दूंगी. फॉर्मेला ने कहा कि छात्र ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की. 


अगली कोर्ट हियरिंग 14 अप्रैल को

फॉर्मेला का दावा है कि लड़के ने उनका फोन चुपके से लेकर खुद को मैसेज भेजा और फिर उसे अपने फोन में सेव कर लिया. फॉर्मेला को जमानत पर छोड़ दिया गया है, लेकिन शर्त है कि वह स्कूल प्रॉपर्टी पर नहीं जाएंगी. 18 साल से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगी. इस मामले की अगली कोर्ट हियरिंग 14 अप्रैल को होगी. 






Advertisement

Trending News