गरियाबंद। CG Breaking: जिले में संचालित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र थमा दिया गया। यह गंभीर त्रुटि लोहरसी परीक्षा केंद्र में हुई, जिससे न केवल परीक्षा की गोपनीयता भंग हुई बल्कि आगामी दसवीं कक्षा की परीक्षा पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस लापरवाही के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष सहित तीन जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए राज्य ओपन स्कूल को पत्र लिखकर आगामी परीक्षा की तिथि निरस्त करने की सिफारिश की है।
घटना सोमवार को उस समय हुई जब 12वीं कक्षा के छात्रों की गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान छात्रों को गृह विज्ञान का प्रश्न पत्र तो दिया गया, लेकिन वह 12वीं का न होकर 10वीं कक्षा का था। यह वही पेपर था जिसकी परीक्षा अगले दिन यानी मंगलवार को होनी थी। समय रहते जब इस गलती का एहसास हुआ, तब तक कई छात्रों के हाथ में प्रश्न पत्र पहुंच चुका था।
लोहरसी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष ने इस गलती की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मानवीय भूल थी। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें गलती का आभास हुआ, तुरंत पेपर को बदला गया और सही प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को वितरित किया गया। हालांकि तब तक 10वीं का प्रश्न पत्र लीक हो चुका था।
इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. सारस्वत ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्यवाही की। डीईओ ने बताया कि केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और ऑब्जर्वर को उनकी ड्यूटी से हटाया गया है। साथ ही राज्य ओपन स्कूल को पत्र लिखकर आगामी दसवीं कक्षा की गृह विज्ञान परीक्षा की तिथि को निरस्त करने और प्रश्न पत्र को बदलने की अनुशंसा की गई है।
यह घटना ओपन परीक्षा की गोपनीयता और परीक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर परीक्षार्थियों की मेहनत दांव पर लगती है, वहीं दूसरी ओर ऐसी लापरवाही शिक्षा व्यवस्था की साख को भी नुकसान पहुंचाती है। अब देखना होगा कि राज्य स्तर से इस मुद्दे पर क्या निर्णय लिया जाता है और परीक्षा की नई तारीख कब घोषित होती है।