April 04, 2025


CG Accident : कोयले से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चपेट में आने से सायकल सवार की मौत

CG Accident : कोरबा के दीपका क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसकी चपेट में आने से एक सायकल सवार की मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना हादसे हो रहे हैं और रोजाना लोगों की मौत हो रही है। एक बार फिर से दीपका थानांतर्गत विजयनगर बायपास मार्ग पर हादसा हुआ जिससे एक सायकल सवाल की जान चली गई। बताया जा रहा है,कि पांडेय रोड लाइंस की ट्रक कोयला लोड कर जा रही थी। ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण मार्ग पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया,जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसकी चपेट में सायकल सवार आया और उसकी जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले की लोगों का आक्रोश मौके पर फूटता पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी हो,हालांकि उसके जवाली में रहने की बात कही जा रही है। बहराहाल मामले में पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।






Related Post

Advertisement

Trending News