April 02, 2025


Raipur Live Accident : तेज रफ्तार ने ली जान, डिवाइडर से टकराई स्कूटी, युवती का सिर धड़ से अलग, देखें वीडियो

Raipur Live Accident : रायपुर में खतरनाक सड़क हादसा हुआ है। एक्सीडेंट में स्कूटी सवार युवती का सिर धड़ से अलग हो गया है। स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिससे अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकरा गई। हादसे में 2 नाबालिग लड़कियां घायल हो गई हैं। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।"


"मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम आलिया खान (18) है, जो टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। तीनों युवतियां स्कूटी से नवा रायपुर घूमने जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है।"


जानकारी के मुताबिक घायलों में आलिया खान साहित हादसे में दो और घायल हुई है। ये दोनों नाबालिग लड़कियां टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की बताई जा रही है।







Advertisement

Trending News