January 02, 2025


ARMAAN MALIK AASHNA SHROFF WEDDING : सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से रचाई शादी, शेयर कीं तस्वीरें

ARMAAN MALIK AASHNA SHROFF WEDDING : गायक अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ से शादी कर ली है और शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है, "तू ही मेरा घर। " अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कपल को बधाई दी है। मलिक ने अगस्त 2023 में श्रॉफ को प्रपोज़ किया था जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली थी।


न्यूलीवेड कपल ने सोशल मीडिया पर अपने इस खास दिन की झलक साझा की है और अपने फैंस को बताया कि वे शादी के बंधन में बंध गए हैं.


गुरुवार को अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरों की सीरीज को जोड़ा है. इस सीरीज को साझा करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा है, 'तू ही मेरा घर'.


अरमान ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह वरमाला के दौरान अपनी दुल्हनिया के साथ मस्ती करते हुए दिखें. इस तस्वीर को साझा करते हुए सिंगर ने कैप्शन दिया है, 'मस्ती नहीं रुकनी चाहिए'.






Advertisement

Trending News