December 16, 2024


Pushpa-2 : 'पुष्पा 2' ने रच दिया इतिहास, 10वें दिन तोड़ा इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

Pushpa-2 : साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्प 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ नोट छाप रही है, साथ ही इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने 10वें दिन 'जवान', 'स्त्री 2', 'गदर 2', 'पठान', 'बाहुबली 2' और 'ऐनिमल' को पछाड़कर सबसे तेज़ी से ₹500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने दूसरे शनिवार की कमाई के मामले में इन फिल्मों ('कश्मीर फाइल्स', 'दंगल', 'संजू', 'बजरंगी भाईजान' और 'केजीएफ 2') का भी रिकॉर्ड तोड़ा।






Advertisement

Trending News