January 24, 2025


Viral Video : खाते में पैसे डालने गई बैंक, महिला ने जमा पर्ची में कुछ ऐसा लिखा, पढ़कर कोमा में पहुंचा बैंक मैनेजर!

Viral News : हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जमा पर्ची की फोटो वायरल हो रही है. पोस्ट पर कमेंट कर लोगों का कहना है कि जमा पर्ची पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में है! ये एक वायरल फोटो है हम इसके सही होने का दावा नहीं करता.


इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला की जमा पर्ची की फोटो नजर आ रही है. महिला ने पर्ची (SBI funny pay in slip video) पर ऐसी बात लिखी, जिसे पढ़कर हैरानी होगी. हालांकि, ये पर्ची फेक लग रही है, क्योंकि तारीख 29 जनवरी 2025 डाली गई है जो अभी तक आई ही नहीं है. ये भारतीय स्टेट बैंक की जमा पर्ची है.


जमा पर्ची पर लिखी अजीब बातें

पर्ची में महिला का नाम लिखा है राधिका शर्मा. उसके साथ ही खाता संख्या भी लिखी है, जो संभवतया गलत ही है. महिला को 10 हजार रुपये जमा करने थे. उसने नकद/चेक के विवरण में लिखा है- पति के साथ मेला घूमने जाना है. इसके अलावा राशि में उसने कुंभ लिखा है. यानी उसने अपनी कुंडली वाली राशि को लिख दिया, जहां उसे धनराशि लिखनी थी. उसने योग में लिखा- कुंभ मेला!


वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- 29 जनवरी 2025 डेट कब हो गई! एक ने कहा- डेट गलत है. कई लोगों ने कहा कि R नाम वालों की राशि तुला होती है, कुम्भ नहीं. एक ने कहा कि मैडम को घूमने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. एक ने कहा- “ये पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में है!”

https://www.instagram.com/reel/DFCV_L-z0nu/?igsh=ZXA5OHZ5N2UwbjZq






Related Post

Advertisement

Trending News