February 07, 2025


Viral News : परीक्षा देकर घर लौटी स्कूली छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, जीजा से था अवैध संबंध

Viral News :बेतिया (बिहार) में इंटर की परीक्षा देकर घर लौटी एक नाबालिग छात्रा को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन अस्पताल ले गए जहां गुरुवार को उसने बच्ची को जन्म दिया. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा के जीजा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. छात्रा ने बताया कि आरोपी डेढ़ साल से उससे संबंध बना रहा था.


आरोपी जीजा गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि उसके साथ कई महीनों से उसका जीजा नाजायज संबंध बना रहा था. इस बीच लड़की गर्भवती हो गई और गुरुवार को उसने एक बच्ची को जन्म दिया. आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.


"जीजा मेरे साथ कई महीनों से संबंध बना रहे थे. परीक्षा देकर घर गई तो देर रात्रि पेट में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद परिजन बेतिया जीएमसीएच अस्पताल लेकर आए."- पीड़िता






Related Post

Advertisement

Trending News