CG VIDEO: रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए आज सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ पहुंचे और बीजेपी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के समर्थन में प्रचार किया और जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियां को बयां किया।
इसके साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री का एक अनूठा अंदाज देखने को मिला। वे जीवर्धन चौहान की चाय गुमटी पर पहुंचे और न सिर्फ खुद चाय बनाई, बल्कि अपने हाथों से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी चाय पिलाई। मुख्यमंत्री की इस सादगी और आत्मीयता ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।
देखें वीडियो