February 24, 2025


PM Kisan Yojana : पीएम मोदी ने जारी की सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त, अगर आपके अकाउंट में नहीं आए पैसे, तो फटाफट करें ये काम

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है। इस दौरान उन्होंने डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में कुल 22 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को ट्रांसफर किया। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगाठ के मौके पर देश के करोड़ों किसानों को 19वीं किस्त का तोहफा मिला है। बीते कई दिनों से देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे, उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है। 19वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद से देशभर के किसान काफी खुश हैं। वहीं कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अभी तक 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं।


अगर आपके खाते में भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप मदद के लिए किसान कॉल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं।


इस नंबर पर कॉल करके आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के खाते में न आने की मुख्य वजह को जान सकते हैं। इस नंबर पर सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा आप पीएम किसान योजना की ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। यहां संपर्क करके आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।


पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त खाते में न आने की मुख्य वजह योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन न कराना है। इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है।






Advertisement

Trending News