February 26, 2025


CRIME NEWS : स्टैंड में खड़ी बस में 26 साल की युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

CRIME NEWS : महाराष्ट्र के पुणे में एक खड़ी बस में 26 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब सुबह बस पकड़ने का इंजतार कर रही थी तब उसके साथ ये दिल दहला देने वाली घटना हुई है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


पुलिस के मुताबिक, "एक कामकाजी महिला अपने घर वापस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक शख्स आया और महिला से कहा कि आपके घर की बस कहीं और खड़ी कर दी गई है। वह महिला को खड़ी बस के पास ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।


पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दत्तात्रय रामदास गाडे है। सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी अभी फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






Advertisement

Trending News