February 25, 2025


Heart Attack : चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

Heart Attack : झारखंड में एक बस यात्रा के दौरान बड़ा हादसा टल गया, जब चलती बस के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। ड्राइवर की हालत बिगड़ते ही बस बेकाबू होने लगी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।


समझदारी दिखाते हुए कुछ यात्रियों ने तुरंत बस को नियंत्रित किया और ड्राइवर को नीचे उतारा। इसके बाद CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उसकी जान बचाई। समय रहते की गई इस पहल से ड्राइवर की हालत स्थिर हो गई, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।


यात्रियों की त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय पर CPR न दिया जाता, तो ड्राइवर की जान बचाना मुश्किल हो सकता था।






Advertisement

Trending News