February 28, 2024


Article 370 Box Office Collection Day 5: आर्टिकल 370' की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, 5वें दिन की इतने करोड़ की कमाई


Article 370 Box Office Collection Day 5: एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था और इसी के साथ इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी. चलिए यहां जानते हैं यामी गौतम की फिल्म के खाते में मंगलवार यानी पांचवें दिन कितने करोड़ आए हैं?


5वें दिन कितना कलेक्शन किया?

आदित्य सुहास जंभाले की डायरेक्शनल फिल्म 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है. 


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.4 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन संडे को फिल्म ने 9.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन, सोमवार को फिल्म ने 66.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को भी 3.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ 'आर्टिकल 370' का पांच दिनो का कुल कलेक्शन अब 29.40 करोड़ रुपये हो गया है. 'आर्टिकल 370' ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई? 'आर्टिकल 370' को दुनियाभर के दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं पांचवें दिन फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.


'आर्टिकल 370' स्टोरी

'आर्टिकल 370' का डायरेक्शन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इस फिल्म को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में यामी गौतम ने लीड रोल निभाया है. वहीं प्रियामणि और अरुण गोविल भी 'आर्टिकल 370' में अहम किरदार में है. ये फिल्म कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने और आतंकवाद पर आधारित है.



Advertisement

Trending News