June 26, 2024


RAIPUR CRIME : आरंग मॉब लिंचिंग मामला; एक और आरोपी गिरफ्तार, क्राइम सीन रिक्रिएट कराएगी SIT टीम


रायपुर/आरंग। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर से लगे आरंग में हुए मॉब लिंचिंग मामले में रविवार को SIT ने दूसरे आरोपी राजा अग्रवाल को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के देवरी से गिरफ्तार किया है। झलप निवासी राजा एक हफ्ते से छिपा था और भागने की फिराक में था। अब SIT की टीम आरोपी हर्ष मिश्रा और राजा अग्रवाल को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराएगी। इससे पहले, शनिवार को आरोपी हर्ष मिश्रा को दुर्ग से अरेस्ट किया गया था।


पीटकर हत्या, एक गंभीर 

रायपुर से सेट आरंग में 7 जून को यूपी के सहारनपुर के 3 युवकों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी राजा अग्रवाल को छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बोर्डर के देवरी से गिरफ्तार किया गया है। अब SIT की टीम आरोपी हर्ष मिश्रा और राजा अग्रवाल को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराएगी।


मामले की जांच के लिए रायपुर SSP ने SIT का गठन किया है। स्पेशल जांच टीम का नेतृत्व रायपुर ग्रामीण एडिशनल SP कीर्तन राठौर को सौंपा गया है। फिलहाल घटना में और कितने लोग शामिल थे। इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। हालांकि, SIT के अधिकारियों का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।



Related Post

Advertisement

Trending News