May 20, 2024


Yami Gautam : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बनी मां, दिया बेटे को जन्म


Yami Gautam : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के फैंस के लिए खुशखबरी है. वे मां बन गई हैं. उनके पति आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स संग ये खास जानकारी शेयर की है. कपल ने इस दौरान डॉक्टर का शुक्रिया अदा किया है साथ ही ये भी बता दिया है कि कपल ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है.


एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य धर ने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हम दोनों सूर्या हॉस्पिटल के हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड मेडिकल प्रोफेशनल्स, खासकर कि डॉक्टर भुपेंदर अवस्थी और डॉक्टर रंजना धानु को शुक्रिया कहना चाहेंगे. उनके एफर्ट्स और विशेषज्ञता के आधार पर ही हम इस सुखद एहसास के साक्षी बन पाए.’


क्या रखा बेटे का नाम?

कपल ने बेटे के जन्म के ठीक बाद ही अपने बेटे का नाम भी रख दिया है. नाम वेदाविद है. इसका मतलब होता है वेदों के ज्ञाता. इसके अलावा वेदाविद, भगवान विष्णु का भी नाम है. मां बनने के बाद यामी गौतम को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राशी खन्ना, मृणाल ठाकुर और नेहा धूपिया समेत कई सारे स्टार्स इस खास खुशी के मौके पर कपल को विश कर रहे हैं. 



Advertisement

Trending News