June 26, 2024


CG News : बलौदाबाजार हिंसा: NSUI के विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 आरोपी गिरफ्तार..


बलौदाबाजार। CG News : बलौदाबाजार उग्र प्रदर्शन मामले में पुलिस ने NSUI के विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 जून को आगजनी के दौरान NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा पर तोड़फोड़ करने का आरोप है। साथ ही वह इस दौरान किसी का मोबाइल लूटकर भी फरार हो गया था।


पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया है। वीडियो, फोटो, CCTV फुटेज समेत कई तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में अब तक 13 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है और कुल 145 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


सोमवार को बलौदाबाजार कलेक्टर ने बताया था कि घटना में लगभग 240 निजी और सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिनमें पूरी तरह जले 31 निजी और 4 सरकारी चार पहिया वाहन शामिल हैं। कलेक्टर ने जानकारी दी थी कि आगजनी की घटना में अब तक के आकलन में करीब 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान है।


SP विजय अग्रवाल ने बताया था कि घटना की सभी पहलुओं को समझने के लिए हर तरह से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम पैनी नजर बनाए हुए हैं। पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा है और एकाउंट ब्लॉक भी किए जा रहे हैं।


झंडा लगाने वाला युवक हो चुका है गिरफ्तार

21 जून को हिंसा मामले में पुलिस ने एक आरोपी को और गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसी ने बवाल के दौरान संयुक्त कार्यालय में 10 जून को तिरंगा फहराने वाले पोल पर सफेद ध्वज लगा दिया था। हिंसा के दौरान इसका एक वीडियो भी सामने आया था।



Related Post

Advertisement

Trending News