June 24, 2024


Sonakshi-Zaheer Wedding : एक दूजे के हुए सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, सामने आईं शादी की तस्वीरें, प्यार में डूबा दिखा कपल


Sonakshi-Zaheer Wedding : आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉय फ्रेंड जहीर इकबाल के साथ कल 23 जून, 2024 को शादी रचा ली है। पिछले सात सालों से डेटिंग कर रहे इस जोड़े ने मुंबई में सोनाक्षी के घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर ने पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।


सोनाक्षी-जहीर की शादी की तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है, 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार को देखा और उसी वक्त एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया। आज हमारा प्यार हमें इस पल तक ले आया है… जहां दोनों परिवार और हमारे देवताओं के आशीर्वाद से हम अब पति-पत्नी हैं। हमारा प्यार और उम्मीद ऐसे ही हमेशा बना रहे। सोनाक्षी-जहीर 23.06.2024।


सोनाक्षी-जहीर वेडिंग लुक

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी की इन खूबसूरत तस्वीरें में कपल मैचिंग व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग चोकर, इयररिंग्स और चूड़ियों से अपने लुक को पूरा किया। अभिनेत्री ने बालों में जूड़ा बांधकर गजरे लगाये थे। सोनाक्षी और जहीर अपने माता-पिता की मौजूदगी में शादी के कागजात पर दस्तखत करते हुए नजर आ रहे हैं।


वेडिंग फंक्शन में पहुंचे ये सितारे

आज सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का फंक्शन है, जो बास्टियन में होस्ट किया गया है। इस सेलिब्रेशन में हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, अर्पिता खान, आयुष शर्मा समेत सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन ने पैपराजी को शादी की मिठाई भी गिफ्ट की।



Advertisement

Trending News