CG Video : दुर्ग के पुलगांव चौक के पास चलते मालवाहक टाटा एस में अचानक आग लग गई, बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान गाड़ी में मालिक सहित दो बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि वक्त रहते सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, ये घटना देर रात की है, जब चलते-चलते वाहन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने गाड़ी को घेर लिया, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह फिलहाल अज्ञात, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।