July 25, 2022


भारत ने जीता दूसरा मैच, अक्षर पटेल बने जीत के हीरो


भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वन डे सीरीज में भारत ने 2 - 0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर काइल मेयर्स और शाई होप ने वेस्टइंडीज टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन भारत ने कमबैक करते हुए मैच में वापिस की। और 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमा लिया है।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए और अपना शतक पूरा करते हुए 115 रन बनाए। वहीं कप्तान निकोलस पूरन 74 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इसमें अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 64 रन भारत के लिए बनाया। वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी 63 रन निकले और संजू सैमसन ने अपने करियर की पहली 50 लगाई और 54 रन बनाए। वहीं कप्तान शिखर धवन की बात की जाए तो पहले मैच में 97 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन दूसरे मैच में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए।




Related Post

Advertisement

Trending News